बायतु, मुख्यमंत्री राहत कोष में एसडीएम को 11 हजार का चैक सौपा। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु। कोरोना वायरस को लेकर देशभर म...
बायतु, मुख्यमंत्री राहत कोष में एसडीएम को 11 हजार का चैक सौपा।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन घोषित किया हुआ है। और इस संकट से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें भी लॉक डाउन में आमजन को राहत देने के लिए पैकेज की घोषणा करने के साथ हर संभव मदद करने का प्रयास भी कर रही है। और प्रशासन भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात अपनी सेवाओं में जुटा हुआ है। इस संकट की घड़ी में प्रशासन की सहायता करने के लिए भामाशाह भी बढ़-चढ़कर तन,मन, और धन से सहायता करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे ही बायतु के महर्षि खोजेन्द्र प्रकाश ने बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास को मानव सेवार्थ के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम 11 हजार रुपये का चेक सौंपा। तथा महर्षि ने देश के लिए खुशहाली की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं