बाड़मेर के रमेश कड़ेला ने मुहिम चलाकर 1200 परिंडे लगाने का लक्ष्य पुरा किया। बाड़मेर। सीमांत जिले मे तपती गर्मी से आमजन का बुरा हाल ...
बाड़मेर के रमेश कड़ेला ने मुहिम चलाकर 1200 परिंडे लगाने का लक्ष्य पुरा किया।
बाड़मेर। सीमांत जिले मे तपती गर्मी से आमजन का बुरा हाल है वही मुक पक्षीयों के लिये दाने पानी की समस्या हो रखी है। ऐसे मे मुक पक्षीयों के लिये पानी की व्यवस्था हो इसलिये बाड़मेर के मक्के का वास निवासी रमेश कड़ेला ने एक मुहिम शुरु की और अब तक 1200 परिंडे लगाने का लक्ष्य पुरा कर लिया है। शुरुआत मे उन्होने विभिन्न वार्डो मे अपने दोस्तों के साथ मिलकर परिंडे लगाये। वार्डो मे अच्छा सहयोग मिलने पर गांवों मे भी अभियान को आगे बढ़ाया। जिले के मेहरानगढ़, आलमसर, धनाऊ, ऐहसान का तला, सेड़वा, धोरीमना, उण्डखा, राणीगांव, सरूपे का तला, सदराम की बेरी, गुले री बेरी, बामरला, जालिपा, मारुड़ी, निम्बला, भादरेश, रामसर, नोखड़ा, कापराउ व अन्य गावों में तथा बाॅर्डर क्षेत्र के आसपास के गावों में परिंडे लगाये। रमेश कड़ेला का कहना है कि मानव जीवन तपती गर्मी मे अस्त व्यस्त हो रखा है ऐसे मे हमे एक इंसान होने के नाते मुक पक्षीयों के बारे मे भी सोचना चाहिये। उन्होने आमजन से भी अपने घरों पर कम से कम एक परिंडा लगाने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं