समदड़ी, पॉजिटिव मरीजो के सम्पर्क में आये 130 लोगों का लिये सैम्पल। @राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। क्षेत्र के जेठन्तरी, करमावास, ...
समदड़ी, पॉजिटिव मरीजो के सम्पर्क में आये 130 लोगों का लिये सैम्पल।
@राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। क्षेत्र के जेठन्तरी, करमावास, कोटड़ी, सांवरड़ा, गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन व चिकित्सा महकमा सख्त हो गया है। 8 पॉजिटिव मामले आने के बाद चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन अलर्ट है। वही जेठन्तरी निवासी पॉजीटिव मरीज के घर पर अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ रुका था, दूसरे दिन उसे बालोतरा कोरेन्टीन किया गया। जिसकी रिपॉर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने गांव में कर्फ्यू लगा दिया, पूरे गांव को सील कर आवाजाही रोक दी गई। दूसरा मरीज करमावास गांव का था वही कोटड़ी सांवरड़ा के मरीजो को सीधा समाज कल्याण छत्रावास में कोरेन्टीन किया जाने से उसके गांव से कोई सम्बन्ध नहीं रहा। 8 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने इस मरीजो के सम्पर्क में आये लोगो के सैम्पल लिए। समाज कल्याण छात्रावास एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समदड़ी में कोरेण्टाइन सेंटर पर डॉक्टर हेमाराम डोगियाल के नेतृत्व में 130 लोगो के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया। जिसमें जेठन्तरी, करमावास के पॉजिटिव मरीज के परिवार के सदस्य शामिल है। वही चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन अलर्ट है, सेम्पल कलेक्ट के दौरान डॉक्टर विशाल दाधिच, छात्रावास अधीक्षक विकास चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजीव सुथार, जोगाराम पटेल, चिकित्सा विभाग बाड़मेर एवं समदड़ी कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं