Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

लगातार 24 घंटे मरीजों की सेवा में जूटी कोरोना स्पेशल नर्सिंग टीम।

लगातार 24 घंटे मरीजों की सेवा में जूटी कोरोना स्पेशल नर्सिंग टीम। @भावेश सैन नागौर/डेगाना। कोरोना संकट की घड़ी में जहां चारों...

लगातार 24 घंटे मरीजों की सेवा में जूटी कोरोना स्पेशल नर्सिंग टीम।

@भावेश सैन
नागौर/डेगाना। कोरोना संकट की घड़ी में जहां चारों ओर कई लोग प्रमुख भूमिका में कोरोना कर्मवीर बनें हुए है। मगर, सही मायने में असली कोरोना संकट के हीरो डॉक्टर्स के अलावा मेडिकल स्टॉफ की नर्सिंग टीम, एम्बुलैंस चालक, अस्पतालों में मरीजों के पर्ची काउंटर पर काम करने वाले योद्धा, कम्पाउडंर, लैब टैक्निशियन सहित कई सारे ऐसे चिकित्सा विभाग के कर्मचारी स्टॉफ है, जो हर समय पूरी तत्परता के साथ काम में रात-दिन जूटे रहते है। चिकित्सा विभाग के मुख्य रूप से आए दिन डॉक्टर्स की कर्मवीर कहानियां सुनने को मिलती है, मगर चिकित्सा विभाग की प्रमुख कड़ी के रूप में काम करने वाले असली कर्मवीर नर्सिंग स्टॉफ, एम्बुलैंस चालक सहित कई कर्मचारी जो दिन-रात सेवा में जूटे हुए है, वो ही भागीदार है। उपखंड के सबसे बड़े राजकीय सामुदायिक अस्पताल डेगाना में इन दिनों कोरोना संकट में लगातार सेवा में जूटे हुए स्पेशल नर्सिंग टीम जिसमें अस्पताल की एम्बुलैंस के साथ चालक शेरू खान के नेतृत्व में टीम में नर्सिंग स्टॉफ सुगना चौधरी तिलानेस, सुनिता रावत अजमेर, सुनिता ढाका मिठडि़या, नीलम अरोड़ा डेगाना, संतोष गुगड़वाल सांजू, किरण शर्मा डेगाना, चुकां गुगड़वाल जाखेड़ा सहित नर्सेज टीम सेवा में जूटी हुई है। कोरोना संकट की घड़ी में स्पेशल नर्सेज टीम शहरी सहित आसपास के क्षेत्र में विशेषकर एम्बुलैंस सेवा से तुरंत मरीजों की देखरेख कर रही है। एम्बुलैंस चालक शेरू खान ने बताया कि टीम लगातार कोरोना की स्कैनिंग करने, बाहर से आने वाले लोगों को स्कूलों में क्वॉरंटीन करने, आइसोलेट व घर-घर सर्वे के साथ गंभीर प्रसव सहित गंभीर रूप से बिमार मरीजों की देखरेख में जूटे हुए है। अलग-अलग क्षेत्र के निवासी नर्सिंग टीम में नर्सेज लगातार सेवा में जूटकर कोरोना जंग की असली कर्मवीर बनकर सेवाएं दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं