Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

परमाणु नगरी पोकरण हुआ कोरोना मुक्त, सभी 35 कोरोना मरीज हुए ठीक।

परमाणु नगरी पोकरण हुआ कोरोना मुक्त, सभी 35 कोरोना मरीज हुए ठीक। @सांवलदान रतनू जैसलमेर/पोकरण। देश - प्रदेश में भीलवाड़ा मॉड...

परमाणु नगरी पोकरण हुआ कोरोना मुक्त, सभी 35 कोरोना मरीज हुए ठीक।

@सांवलदान रतनू
जैसलमेर/पोकरण। देश - प्रदेश में भीलवाड़ा मॉडल की कोरोना को हराने पर काफी सराहना की जा रही हैं, उसी तरह अब कोरोना को पोकरण शहर में हराने में "पोकरण मॉडल" सफल हुआ, जिससे अब अन्य प्रदेश व जिले भी सीख लेकर कोरोना को हराने में "पोकरण मॉडल" के तर्ज पर कार्य कर सकते हैं। 42 वें दिन पोकरण ने फिर इतिहास रचते हुए सभी कोरोना मरीज नेगेटिव होकर डिस्चार्ज होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिससे आमजन ने आज की सुबह को कोरोना राहत से कम नहीं समझी है। सीमावर्ती जिले बाड़मेर, जैसलमेर व बीकानेर से पहला कोरोना पॉजिटीव पोकरण में मिलने से प्रशासन के पैंरो तले जमीन खिसक गई, और आम लोगों में खौफ का नाम कोरोना बन गया था। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व चिकित्सा विभाग की टीमों ने युद्ध स्तर पर मुकाबला कर कोरोना को पोकरण शहर स भगाने में सफल रहे, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। पोकरण में कोरोना से जीतने के लिए प्रशासन की व्यवस्थाएं बेहतरीन रही। जिसमें केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी डॉ.किरन कंग सिद्धू, सीनियर आरएस दुर्गेश बिस्सा, एसडीएम अजय अमरावत, सीईओ मोटाराम चौधरी, पालिकाध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, तहसीलदार राजेश बिश्नोई, पोकरण एसएचओ सुरेन्द्रकुमार प्रजापति, रामदेवरा एसएचओ दलपतसिंह चौधरी, डिस्कॉम एक्सईएन जे.आर.गर्ग, बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़, चिकित्सा प्रभारी डॉ.बाबूलाल गर्ग, डॉ. प्रकाश चौधरी, डॉ. तुलछाराम मेघवाल, एसआई राजेश बिश्नोई, एसआई हनीफखां, डिस्कॉम के सहायक अभिंयता मनीष कुमार, पीएचईडी सहायक अभिंयता अशोक मीना, भूराराम धणदे, यातायात प्रभारी सवाईसिंह तंवर, पार्षद नारायण रंगा, विजय व्यास, शिक्षाविद् अशोक चारण, जैसलमेर साईबर सेल प्रभारी  मुकेश बीरा, नारायणसिंह भाटी, कास्टेंबल सुभाष बिश्नोई, डॉ.अरूण शर्मा, नर्सिग सैंकेड़ ओमप्रकाश बिश्नोई, युवा भामाशाह पिन्नू जाणी खेतोलाई, दिनेश छीपा, 108 पायलट सवाईसिंह उज्जवल सहित पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, प्रशासनिक अधिकारी, डिस्कॉमकर्मियों, शिक्षा विभाग के कार्मिको, नगरपालिका के कार्मिको सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं भामाशाहों ने कोरोना को हराने में विशेष सहयोग रहा जो काबिलें तारीफ है। पालिकाध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया वैसे उम्र में काफी बड़े है लेकिन कोरोना को हराने के लिए युवा बनकर मुकाबला करके आमजन के साथ-साथ बाहरी मजदूरों को अपना मेहमान समझकर सेवा करते दिखे जिसकी हर कोई तारीफ कर रहे है। गौरतलब है कि पोकरण में पहला कोरोना पॉजिटीव 5 अप्रैल को मिला था। जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना को हराने के लिए मुकाबला शुरू कर दिया था, तो भी लगातार कोरोना पॉजिटीव आने शुरू हुए। अंतिम 26 अप्रैल को पॉजिटीव 35 नंबर तक आकर ब्रेक लगा दिया था। कोरोना का पहला पॉजिटीव मिलने पर चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू आती दिनों से ही वार्डो में सैम्पलिंग, रेंडम सैम्पल व सर्वे को युद्ध स्तर पर चलाया, वहीं पुलिस विभाग के सैंकड़ो जवान 45 डिग्री वाले तापमान में खुले आसमान में खड़े होकर निडरता से ड्यूटी देकर आमजन की सुरक्षा व्यवस्था संभाल कर साहस दिखाया वो सराहनीय है। पोकरण शहर "पोकरण मॉडल" के रूप में उभरकर 42 वें दिन कोरोना से जंग जीतने में सफल हुए इसमें प्रत्यके विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने योद्धाओं और कर्मवीर की भूमिका अदा की। चिकित्सा विभाग द्वारा 2000 सैम्पल लिए गए आज भी ग्रामीण क्षेत्र में जारी है। जैसलमेर पुलिस की साइबर सेल के प्रभारी मुकेश बीरा का अहम रोल रहा। पहला कोरोना पॉजिटीव मिलने पर उसकी कोनटेक्ट हिस्ट्री खोलकर कोरोना की चैंन तोड़ने में सफलता हासिल की जिस पर एसपी ने साइबर टीम को शुभकामनाएं दी। चिकित्सा विभाग एसीएस रोहितकुमार सिंह ने ट्वीट पर कोरोना से पोकरण शहर फ्री हुआ जिस पर "पोकरण मॉडल" सफल होने पर भी बधाईयां दी है। 108 एम्बुलेंस की कोरोना को हराने में सेवा सराहनीय रही जिस पर पोकरण ब्लॉक प्रभारी जितेन्द्रसिंह शेखावत ने पायलट व ईमटी को बधाई दी। चिकित्सा विभाग के पोकरण बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ ने नेतृत्व में कोरोना को हराने का विशेष अभियान चलाया। जिससे आज साफ-साफ सफलता झलक रही है। वहीं चिकित्सा विभाग की सराहना करें जितनी कम है। डॉक्टर, नर्सिगकर्मी सहित अन्य स्टॉफ को आमजन सेल्यूट करते है।

"ऐसे जीते कोरोना से जंग"
परमाणु नगरी पोकरण कोरोना से जंग जीत गई है। वहीं संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रतीक पोकरण 5 अप्रैल को पोकरण में पहला कोरोना पॉजिटीव आया और उसके बाद जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता के कुशल नेतृत्व में इस आपदा से निपटने के लिए कारगर रणनीति बनाई गई वो सफल हुई। इस रणनीति में जैसलमेर एसपी डॉ.किरन कंग सिद्धू का भी विशेष योगदान रहा। संक्रमितों की चैन का पता लगाने में प्रभावी तरीके से कोंटेक्ट हिस्ट्री का प्रयोग किया। चिकित्सा विभाग की टीम ने बहुत ही अच्छे तरीके से स्क्रीनिंग व टेस्टिंग की जिससे सफल परिणाम सबके सामने आज आने पर शहर में उत्साह का माहौल बना हुआ था। पोकरण में शुरू में ही पॉजिटीव की संख्या बढ़ी लेकिन इसमें प्रशासन की अलग अलग टीम घबरायी नहीं, लेकिन सीधा सीधा युद्ध स्तर पर मुकाबला शुरू किया जिसका आज अच्छा परिणाम सबके सामने आ गया है। एक - एक सारे सक्रमितों का पता लगाया और सैंम्पलिंग ली गई। आखिर वो कोरोना की चैन टूट गयी और आज 21 दिन से कोई पॉजिटीव पोकरण शहर में नहीं आया। वहीं पोकरण के सभी 35 मरीज स्वस्थ हो गए। इस विजय में पोकरण का दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति का विशेष योगदान हैं। कोरोना से जीत में पोकरण जनप्रतिनिधियों विशेष कर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, पालिकाध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया सहित शहर के कई जनप्रतिनिधियों और आमजन का भी योगदान रहा। पोकरण की आम जनता ने जो कोरोना को हराने में सहयोग किया वो इस जीत का मुख्य कारण बना हुआ है। वहीं पोकरण की जनता का स्व अनुशासन काबिले तारीफ रहा आगे भी कोरोना से सतर्कता जारी रखनी होगी। सभी धर्मो के लोगों ने इस विपदा का मिल कर डटकर मुकाबला किया जो सफलता का कारण बना है। भामाशाहों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों सभी ने विशेष योगदान दिया। प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, शिक्षकों, डिस्कॉमकर्मियों, नगर पालिकाकर्मियों सहित अन्य भामाशाहों व समाजसेवियों ने सभी ने रात दिन मेहनत करके ये जीत "पोकरण मॉडल" की जीत हैं जिसमें सभी का योगदान हैं। इस जीत के बाद भी कोरोना से सतर्कता बरते हुए बाहरी प्रवासियों को क्वारेंटिन करने और क्वारेंटिन की पालना के लिए भी जागरूक करना बेहद जरूरी रहेंगा।

पालिकाध्यक्ष ने दिया युवा वर्ग के अधिकारियों को साथ:
वैसे पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया उम्र से 65 वर्ष के है। लेकिन कोरोना का कहर बढ़ता देख पहला कोरोना पॉजिटीव आने के साथ शहर में कोरोना को हराने के लिए योद्धा बनकर कार्य करते दिखे। वहीं पोकरण के सभी युवा अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त साथ देकर आमजन की सेवा कर रहे है। पालिकाध्यक्ष गुचिया अपने कार्यकाल में अच्छे कार्य करने के पीछे पहचाने जाते है। वहीं इस पर कोरोना के कहर में बाहरी मजदूरों को अपना घर का मेहमान मानकर खाना परसोते नजर आएं है। पालिकाध्यक्ष ने कोरोना मुक्ति वाले कोरोना "पोकरण मॉडल" की सराहना करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं