फलसुण्ड, गौशाला में झलोड़ा के नरपतराम सुथार ने 451 मण चारा भेंट किया। @गणेश जैन जैसलमेर/फलसुण्ड। क़स्बे की सैणी गौशाला में नर...
फलसुण्ड, गौशाला में झलोड़ा के नरपतराम सुथार ने 451 मण चारा भेंट किया।
@गणेश जैन
जैसलमेर/फलसुण्ड। क़स्बे की सैणी गौशाला में नरपत राम पुत्र अमराराम सुथार निवासी झलोड़ा (हेमावास) वालों की तरफ से एक ट्रक चारा (451मण) गायों के लिए भेंट किया गया। इसी तरह फलसुण्ड के ठाकुर गंगा सिंह जोधा के जन्म दिवस के उपलक्ष में उनके पुत्र लाखन सिंह जोधा (दुबई) द्वारा 21000 रुपए की राशि सैणी गौशाला को चारे के लिए भेंट की। इसी प्रकार शैलसिंह पुत्र पेंपसिंह जोधा सगत सिंह की ढाणी फलसुण्ड कोयम्बटूर कर्नाटक ने 30 मण चारा सैणी गौशाला में भेंट किया हैं। इन दान दाताओ का समस्त ग्राम वासियों ने आभार प्रकट किया।
इस सैणी गौशाला को शुरू करने में फलसुण्ड के युवाओं व बुजर्गो एंव 36 क़ौम का सहयोग रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं