Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पिंडवाड़ा के वीरवाड़ा में 5 व आरासना में 1 कोरोना पॉजिटिव, लगाया कर्फ़्यू।

पिंडवाड़ा के वीरवाड़ा में 5 व आरासना में 1 कोरोना पॉजिटिव, लगाया कर्फ़्यू। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। जिले में कोरोना सं...

पिंडवाड़ा के वीरवाड़ा में 5 व आरासना में 1 कोरोना पॉजिटिव, लगाया कर्फ़्यू।

@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। वहीं शनिवार को पिंडवाड़ा उपखंड में कुल 6 कोरोना संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमे 5 कोरोना संक्रमित  वीरवाड़ा के तथा एक आरासना का पाया गया। वंही कोरोना पॉजिटिव की खबर आते ही गांव में दशहत फैल गई। संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजेटिव आते ही प्रशासन ने दोनों गांवो में कर्फ्यू लगा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम वीरवाड़ा में 5 व आरासणा 1 कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट आते ही, प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया। वही वीरवाड़ा में एक साथ पांच कोरोना पॉजेटिव आने के कारण गांव सन्नाटा पसर गया। गांव में कर्फ्यू लगाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, उपखण्ड अधिकारी दुदाराम हुड्डा, विकास अधिकारी हनुवीर सिंह विश्रोई, ब्लॉक सीएमएचओं डॉक्टर एस.पी. शर्मा, इंनसीडेन्ट कंमाडर भंवरलाल पुरोहित, चिकित्सक डॉक्टर कश्यप जानी, ग्राम विकास अधिकारी बलवन्त सिंह देवड़ा सहित अन्य कार्मिको ने मौका संभाला। वही प्रशासन ने कोरोना पॉजेटीव मरीजों की ट्रेवलींग हस्ट्री खंगालना शुरू किया। वीरवाड़ा व आरासना में मिले कुल 6 पॉजिटिव मरीजों में से 5 प्रवासी तथा एक गांव निगरानी कमेटी का सदस्य हैै।

वीरवाड़ा सरपंच को कोरेंटाइन किया:-वीरवाड़ा की ग्राम निगरानी कमेटी के सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने पर प्रशासन ने सरपंच उपसरपंच, संस्था प्रधान सहित 15 शिक्षक व 20 निगरानी कमेटी के सदस्यों को होम कोरेंटाइन कर दिया है। वही इन मरीजों के सम्पर्क में आने वालों की सूचना एकत्रित की जा रही है।
सोशल मिडिया पर वायरल हुई झुठी खबर :- शनिवार को शाम को छ: व्यक्तियों की कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट सोशियल मिडिया पर वायरल हुई। जिसमें 2 व्यक्तियों को पिण्डवाडा का बताया गया। यह खबर वायरल होने के साथ ही नगर में आनन-फानन में कई लोगों ने दुकाने बंद कर घरो की तरफ भागने लगे। वही स्थानीय प्रशासन भी अफवाह से परेशान हुआ। लेकिन करीब आधे घण्टे बाद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एस.पी. शर्मा ने 5 व्यक्ति वीरवाड़ा व 1 व्यक्ति आरासणा होने की पृष्टि की गई। तब लोगों ने राहत ली। जबकि पिण्डवाडा नगर में इससे पूर्व भी प्रशासन की लारवाही से एक बार सील किया गया। प्रशासन ने झुठी खबर फैलने वालों के खिलाफ कार्रवाही नहीं की गई, तो आमजन व प्रशासन को ऐसी ही आगे भी परेशान होना पड़ेगा। 
कोरोना पॉजेटिव महाराष्ट्र व गुजरात से :-विकास अधिकारी हनुवीर सिंह विश्रोई ने बताया कि वीरवाड़ा में एक स्थानीय युवक कोरोना पॉजेटिव हुआ है जो निगरानी कमेटी का सदस्य था। शेष कोरोना पॉजेटिव महाराष्ट्र व गुजरात से आये है। प्रशासन ने दोनो गांवो में कर्फ्यू लगाकर, आमजन को अपने-अपने घरो से बहार नहीं निकलने की चेतावनी दी। जबकि वीरवाड़ा में पति व पत्नि को कोरोना पॉजेटिव आये है।

कोई टिप्पणी नहीं