Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पत्रकार ने शादी की सालगिरह पर 51 लोगों को बांटे निःशुल्क राशन किट।

पत्रकार ने शादी की सालगिरह पर 51 लोगों को बांटे निःशुल्क राशन किट। @धमेंद्र सोनी बांसवाड़ा/कुशलगढ़। क्राइम इंफोरमेशन ब्यूरो स...

पत्रकार ने शादी की सालगिरह पर 51 लोगों को बांटे निःशुल्क राशन किट।

@धमेंद्र सोनी
बांसवाड़ा/कुशलगढ़। क्राइम इंफोरमेशन ब्यूरो सीआईबी क्राइम रिपोर्टर बांसवाडा जगदीश चावड़ा और इनकी धर्मपत्नि आंगनवाड़ी वर्कर सुभद्रा चावड़ा ने शादी के 17 वर्ष शनिवार को पूरे होने पर पहली बार सालगिरह मनाई वो भी अलग अंदाज और जनहित संदेश देकर सीआईबी की पहल पर स्वयं तथा मित्रो के सहयोग से 51 राशन किट बनाये गये। जिसमे चावल, दाल, सोया तेल, नमक, मिर्ची, हल्दी, धनिया पावडर शामिल रहा। इस अवसर पर कुशलगढ भंवरदा सरपंच तेरसिंह, समाजसेवी हिरासिंह राठौड़, जगमालसिंह चावड़ा, सन्नू हरिजन ने किट वितरण किए। जिसमे सबसे अधिक जरुरतमंद छोटी पाटड़ी के 7 परिवार, हरिजन बंधू 15 परिवार सहित दिहाड़ी मजदूर 29 परिवार को किट वितरण किए गए। इस कार्य के सहयोग में भारती कंट्रक्शन बांसवाडा ललित सिंघवी, सहायक अभियंता डिस्काम के सी जाजोरिया, जयपुर एनजीओ के माथुर ने सहयोग दिया। जरूरतमंद परिवारो के लिए सीआईबी की इस पहल  की सराहना भी की। बता दे कि सीआईबी की और से कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देने की पहल पर भी राजस्थान प्रदेश के बांसवाडा जिले मे प्रमाण पत्र आनलाईन जारी भी किये और सीआईबी से जुड़कर काम करने के लिए प्रभारी जगदीश चावड़ा के पास लगातार दस्तावेज आ रहे है। जिनके आवेदन भरकर निदेशक हेड ओफिस गोरखपुर भेजने की प्रकिया जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं