बाड़मेर जिले के बोथिया जागीर गांव को किया सेनेटाइज। बाड़मेर। बायफ एवं केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता एवं ग्राम पंचायत कपूरड़ी के संयुक्त...
बाड़मेर जिले के बोथिया जागीर गांव को किया सेनेटाइज।
बाड़मेर। बायफ एवं केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता एवं ग्राम पंचायत कपूरड़ी के संयुक्त तत्वाधान में प्रोजेक्ट संजीवनी के अन्तर्गत उपखण्ड बाड़मेर के गांव बोथिया जागीर को आज सुबह सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। गांव बोथिया के सभी आम रास्तो पर छिड़काव किया गया। इस स्प्रे कार्यक्रम में भुतपूर्व सरपंच रामसिंह ने अपना ट्रेक्टर व कृषि विज्ञान केन्द्र दांता से स्प्रे मशीन उपलब्ध कराके सहयोग किया।
केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता से इंस्टोलेशन मेनेजर कमल किशोर गुप्ता, सिक्यूरिटि मेनेजर नीलकमल, एएसओ मोहन सिंह, सीएसआर मेनेजर भानु प्रताप सिहं ने बाताया की सेनेटाइजेशन कार्य के बारे में पूर्ण जानकारी दी। हमे सोशियल डिस्टेन को बनाके सावधानियों से चलना पडेगा। तथा सरकार द्वारा समय समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए क्षेत्र से कोरोना महामारी को मुक्त कराना हैं।
केयर्न, बायफ संस्था एवं ग्राम पंचायत के साथ मिलकर क्षेत्र के गांवो को सेनेटाइज का कार्य पूर्ण किया जाएगां। आज से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के उपाय भी बताए। इस अवसर पर बायफ से परियोजना प्रबधंक नगीन पटेल, रहिम खान पटान, मेहराब खान, गांव बोथिया से भुतपूर्व सरपंच रामसिंह आदि उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं