Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

युवाओं की पहल से गौसेवा को लगे पंख, लॉक डाउन में निरंतर सेवा जारी।

युवाओं की पहल से गौसेवा को लगे पंख, लॉक डाउन में निरंतर सेवा जारी। @गणेश जैन जैसलमेर/फलसुण्ड। कोरोना काल के कारण गांवों में...

युवाओं की पहल से गौसेवा को लगे पंख, लॉक डाउन में निरंतर सेवा जारी।

@गणेश जैन
जैसलमेर/फलसुण्ड। कोरोना काल के कारण गांवों में लॉक डाउन के चलते युवा मंडल से जुड़े युवा लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए है। लोगों के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए भी दाना पानी उपलब्ध करवाने में युवा मंडल कार्यरत है। इस पुनित कार्य मे निरंतर कार्यकर्ता आमजन के सहयोग में कार्य कर रहे है। इन युवाओं ने लॉक डाउन के दौरान अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों को मास्क वितरित किए। इसके साथ ही पेम्पलेट छपवाकर लोगों को जागरुक करने के लिए बांटे। पेम्पलेट में कोरोना महामारी में सावधानियां रखने, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस रखने सहित कई जानकारी उपलब्ध करवाकर लोगों को जागरूक किया। वही उप तहसील मुख्यालय पर बेसहारा गायों को चारा डालने का बीड़ा उंडू, राजबेरा, बान्धेवा, फलसूंण्ड, कजोई, पारासर के युवाओं ने उठाया है। स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से चारा लाने के लिए ग्रुप बनाकर युवाओं ने मदद की अपील की। इसके बाद भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुऐ सुबह-सुबह गायों को ठंडे पानी से स्नान करा रहे हैं गोबर उठाकर साफ सफाई का भी बीड़ा उठाया हैं। ग्रामीण संजय कुमार, कपिल कुमार, पंकज कुमार, गोपाल पितांबर, रवि, सुनील राधे राधे, अनिल, हरिश, कैलाश चाणडक सहित कई युवा ने एक माह से फलसुण्ड की सैणी गोशाला में सेवाएं देने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों का अच्छा सहयोग मिल रहा है जिससे आवारा पशुओं की सेवा में ग्रामीण दिन रात मेहनत कर रहे हैं युवाओं की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

युवा गणेश जैन ने बताया कि फलसुण्ड कस्बे में स्थित सैणी माता गौशाला में गायों के चारे का संकट खड़ा हो गया था और लॉकडाउन के चलते बाहर से चारा आना भी बंद हो गया था चारा नहीं आने से गायों के भूखे रहने की नौबत आ गई थी। उल्लेखनीय है की यह गौशाला कस्बे के दानदाता व्यापारियों के सहयोग से चल रही थी, लेकिन व्यापार ठप होने के चलते सहयोग राशि नहीं मिल पाने के कारण बेसहारा पशुओं के लिए ग्रुप के माध्यम से अपील की गई, इसके बाद हजारों की मदद आनी शुरू हो गई है और लगातार भामाशाहों का सहयोग जारी है। इस मुहिम में व्यापारी, युवा, ग्रामीण  जनप्रतिनिधि सहित अनेक लोग जुड़ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं