श्रमिकों की प्रभावी मोनेटरिंग विशेष रेलगाड़ी में बनी मददगार। बाड़मेर। रेलगाड़ी में जाने वाले श्रमिकों की सूचना एकत्रित करने एवं...
श्रमिकों की प्रभावी मोनेटरिंग विशेष रेलगाड़ी में बनी मददगार।
बाड़मेर। रेलगाड़ी में जाने वाले श्रमिकों की सूचना एकत्रित करने एवं टोकन संबंधित कार्यवाही संपादित करने की कार्यवाही विशेष रेलगाड़ी के संचालन में खासी मददगार साबित हुआ। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने यह जिम्मा संभाला।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा शनिवार रात्रि में लगातार श्रमिकों से संबंधित सूचना एकत्रित करने के साथ उनको टोकन जारी करने की प्रक्रिया की लगातार मोनेटरिंग करते रहे। उन्होंने टोकन जारी करते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी के साथ लगातार रेलवे स्टेशन पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा की भूमिका खासी महत्वपूर्ण रही।
कोई टिप्पणी नहीं