पेट्रोलियम मंत्री ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों से किया संवाद। बाड़मेर/चौहटन। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्...
पेट्रोलियम मंत्री ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों से किया संवाद।
बाड़मेर/चौहटन। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को देश भर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 660 लाभार्थियों से संवाद किया। इस ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम का मकसद कोरोना के संकट काल के दौरान लाभार्थियों तक गैस सिलेंडर की उपलब्धता की हकीकत जानना था।
धर्मेंद्र प्रधान ने वेबिनार के माध्यम से लाभार्थियों व डिलीवरी कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस संकट काल मे डिलीवरी देने वाले कर्मचारी कोरोना फाइटर है और कर्मचारी मास्क लगा कर, सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सेवा करे। महिला उपभोक्ताओं को तीन महीने तक फ्री में रसोई गैस सिलिंडर देने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनकल्याणकारी सरकार है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लॉक डाउन में गरीबों को मुफ्त सिलेंडर घर-घर पहुंचा रही है। वेबिनार पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में चौहटन से उज्ज्वला योजना की लाभार्थी कविता पंवार ने भाग लिया। उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से कहा कि केंद्र सरकार इस महामारी के दौरान हर वर्ग का पूर्ण ध्यान रख रही है और किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आने देंगे। इस दौरान आईओसीएल क्षेत्रीय अधिकारी अभिनंदन गर्ग, इंडेन गैस एजेंसी चौहटन प्रबंधक सुरेश भालोठिया, नीरज भालोठिया ने संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं