Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

शिव, ग्राम पंचायत धारवी खुर्द के ग्रामीणों ने कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।

शिव, ग्राम पंचायत धारवी खुर्द के ग्रामीणों ने कलेक्टर को भेजा ज्ञापन। बाड़मेर। जिले के शिव क्षेत्र के धारवी खुर्द के ग्रामीणों ने जि...

शिव, ग्राम पंचायत धारवी खुर्द के ग्रामीणों ने कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।

बाड़मेर। जिले के शिव क्षेत्र के धारवी खुर्द के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को भेजे ज्ञापन में बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत बाड़मेर के पीडब्लूडी खण्ड शिव के अधीन नई सड़क मीसिंग लिंक वर्क निर्माण वर्ष 2019-20 धारवी खुर्द से राजडाल किमी 0/0 से 3/0 तक निर्माण कार्य संवेदक द्वारा अपनी मर्जी से घटिया कार्य किया गया है। इस कार्य में ग्रैवल की थिकनेस सही नहीं है व इस कार्य में डब्लू बी एम की लेयर एक ही की गई है, वह भी क्रेसर का माल नहीं है एवं मटेरियल रदी डाला हुआ है, जबकि डब्लू बी एम की दो लेयर एस्टीमेट में ली गई है। संवेदक व विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से यह सब हो रहा है। और इसके उपर किया गया डामर तो पहले ही दिन उखड़ गया है। अभी भी ग्रामीणों द्वारा मना करने पर भी पटरी कार्य चालू है। अधीशाषी अधिकारी पी डब्लू डी से सम्पर्क करने उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कार्य जांचा है सही है। इस प्रकार अधिकारियों व ठेकेदारों की मिली भगत से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं