पिण्डवाड़ा के नया सानवाड़ा में गोचर से हटाया अतिक्रमण। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। उपखंड अधिकारी दुदाराम हुड्डा व तहसीलदा...
पिण्डवाड़ा के नया सानवाड़ा में गोचर से हटाया अतिक्रमण।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। उपखंड अधिकारी दुदाराम हुड्डा व तहसीलदार कलपेश कुमार जैन के आदेश के अनुसार नया सानवाड़ा गौचर मे बन रहे कच्चे व पक्के अतिक्रमण को हटाया गया। वही भुरी नाडी के रास्ते पर श्री पति धाम गौशाला का काफी भाग सिरोही तहसील मे पड़ता हैं और आगे का मेन गेट ग्राम पंचायत नया सानवाड़ा पिणडवाड़ा तहसील मे पड़ता हैं। जिसमे खचरा नम्बर 881 नया सानवाड़ा गौचर मे एक कुटिया का निर्माण व आगे जो पेड़ पौधे रोपण नया सानवाडा में किया हैं। श्री पति धाम गौशाला के महंत गोविन्द वल्लभ दास ने कहा कि उपखंड अधिकारी व तहसीलदार कभी भी मौके पर आ सकते हैं। व उक्त गौचर भूमि की पैमाइश करवा सकते हैं। इस अवसर पर सरपंच अलका रावल, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह परिहार, पटवारी मेघाराम चौधरी, एलडीसी के पी सिंह, उप सरपंच कालुराम देवासी ,वार्डपंच मानाराम देवासी, पुखराज मेघवाल, किशन देवासी उपस्थिति थे।
कोई टिप्पणी नहीं