सचिन सुरक्षा संदेश के तहत ग्राम दरुड़ा, आटी, मारुड़ी में मास्क व सेनेटाईजर किये वितरित। बाड़मेर। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़...
सचिन सुरक्षा संदेश के तहत ग्राम दरुड़ा, आटी, मारुड़ी में मास्क व सेनेटाईजर किये वितरित।
बाड़मेर। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट के समय में कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का संदेश है “सुरक्षित रहे हर इंसान, करोना से जीतेगा राजस्थान” के तहत “सचिन सुरक्षा संदेश कार्यक्रम” की शुरुआत गत दिवस की गई थी, जिसके तहत आज ग्राम पंचायत आटी एवं मारूड़ी में युवा साथियों एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
राठौड़ ने बताया की इस अवसर पर ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया एवं इस संकट के समय में हमारी बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति सुरक्षित रहे, यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में रणजीत जयपाल, सुमेर सिंह, हरजीराम, मदन कटारिया उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं