बनेठा, शिक्षा समिति एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बांधे परिंडे। टोंक। जिले के उनियारा उपखण्ड की उपतहसील बनेठा के धार्मिक स्थालो व...
बनेठा, शिक्षा समिति एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बांधे परिंडे।
टोंक। जिले के उनियारा उपखण्ड की उपतहसील बनेठा के धार्मिक स्थालो व सार्वजनिक स्थानो पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनमे दाना पानी डालने की शपथ ली। परिंडे बांधने का कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व सरस्वती शिक्षा समिति बनेठा के सदस्यों द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर पुण्य एवं सेवा भाव की एक बेहतरिन मिसाल पेश की। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण लोगों का घरों से निकलना दुर्लभ हो रहा हैं, ऐसे समय में राजकीय पीजी कॉलेज टोंक के छात्र संगठन अध्यक्ष धारासिंह फागणा, सरस्वती शिक्षा समिति के सचिव हरीश जैन, संरक्षक चेतन सोगानी, एबीवीपी के पूर्व तहसील संयोजक प्रमोद बारेठ, समाजसेवी हीरालाल फागणा आदि कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी में व्याकुल बेजुबान पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे बांधने का कार्य किया। परिंडा अभियान का शुभारम्भ बनेठा के आजाद चौक से किया गया। छात्र संगठन अध्यक्ष धारासिंह फागणा ने बताया कि समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने सुरेली, कुंडेर, रुपपुरा, सूँथडा, रूपवास आदि ग्राम पंचायतो के धार्मिक व सार्वजनिक स्थानो पर परिंडे बांधने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं