जंगली जानवरों के लिए भरवाये पानी के औजने। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। बाण माता सेवा समिति की ओर से जेयदरावाला जंगलों ...
जंगली जानवरों के लिए भरवाये पानी के औजने।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। बाण माता सेवा समिति की ओर से जेयदरावाला जंगलों मे जंगली जानवरों के लिए लगभग 5 वषों से टैकरों द्वारा गर्मी चालू होते ही तथा बरसात आने तक पानी के औजने भरवाए जाते हैं। इस बार भी जंगली जानवरों के पानी की व्यवस्था के लिए टैंकरों द्वारा पानी के औजने भरने की शुरुआत की गई। इस अवसर पर समिति के करण सिंह सिसोदिया, प्रदीप सिंह गोहिल, प्रतापराम गहलोत, धनराज गेहलोत, ऋतु राज सिंह, जेदरा वीर चौकी रैंजर चुननीलाल पुरोहित, वनपाल स्वरूप सिंह राणावत, वार्ड मेंबर ईश्वर सिंह दहिया, रणजीत सिंह, राम सिंह, मदन सिंह, कसनाराम गरासिया उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं