Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर के बिशाला गांव को प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत किया सेनेटाइज।

बाड़मेर के बिशाला गांव को प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत किया सेनेटाइज। बाड़मेर। जिले में बायफ एवं केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता एवं ग्...

बाड़मेर के बिशाला गांव को प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत किया सेनेटाइज।

बाड़मेर। जिले में बायफ एवं केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता एवं ग्राम पंचायत बिशाला एवं कृषि विज्ञान केन्द्र दांता के संयुक्त तत्वाधान में प्रोजेक्ट संजीवनी के अन्तर्गत उपखण्ड बाडमेर के गांव बिशाला को आज शनिवार सुबह सेनेटाइजर दवा का छिड़काव किया गया। गांव बिशाला के बाजार के सभी आम रास्ते एवं पुलिस चौकी पर छिड़काव किया गया। इस स्प्रे कार्यक्रम में पुर्व सरपंच मोटा राम भाणा ने अपना ट्रेक्टर व कृषि विज्ञान केन्द्र दांता से स्प्रे मशीन उपलब्ध कराके सहयोग किया गया। इस के साथ उपस्थित ग्रामीणो को बाताया की हमे व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं सामाजिक दूरी बनाए रखना आवष्यक हैं एवं सरकार द्वारा समय समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए क्षेत्र से कोरोना महामारी से मुक्त होना हैं। 
आज के कार्यक्रम में लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के उपाय भी बताए। तथा धारा संस्थान से मास्क उपलब्ध कराया जिसका वितरण ग्रामीणो को किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यक्रर्ता रेखा राम ने बताया की बिशाला ग्राम पंचायत की आस पास की ढाणीयों में 24 मार्च से लगातार मास्क बनाकर 3500 मास्क का वितरण किया गया हैं। इस अवसर पर बायफ से परियोजना प्रबधंक नगीन पटेल, डॉक्टर राघवेन्द्र दुबे, रहिम खान पठान, मेहराब खान एवं कृषि विज्ञान केन्द्र दांता के प्रभारी डॉक्टर श्यामदास, डॉक्टर बुघ्धा राम, बिशाला पुलिस चौकी के प्रभारी कमल सिंह, गांव बिशाला से पुर्व सरपंच मोटा राम, बाबुलाल जैन, इसाब खान, नवाब खान, सवाई राम, कालु राम आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं