Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

शिव उपखंड क्षेत्र के राजबेरा में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान।

शिव उपखंड क्षेत्र के राजबेरा में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान। बाड़मेर/शिव। उपखंड क्षेत्र व जिले के सीमावर्ती गाँव राजबेरा में...

शिव उपखंड क्षेत्र के राजबेरा में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान।

बाड़मेर/शिव। उपखंड क्षेत्र व जिले के सीमावर्ती गाँव राजबेरा में  कोविड़-19 के तहत ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्मिक नेनुराम प्रधानाध्यापक, जोगा राम (आयुष कम्पाउन्डर), ग्राम सेवक देवीलाल, पटवारी मोटाराम, पुलिस व होम गार्ड के जवानों सहित इन सभी का स्थानीय ग्रामीण चिमाराम सियोल, नगाराम थोरी (पूर्व सरपंच), प्रेमा राम थोरी एवम् अन्य गणमान्य लोगों द्वारा सभी कोराना कर्मवीरों की हौसला अफजाई की गई।
राजबेरा गाँव में सीमावर्ती बाड़मेर-जैसलमेर जिले की सीमा पर चैक पोस्ट नाका हैं, बाड़मेर-जोधपुर का मुख्य मार्ग होने के कारण यहाँ पर तैनात कर्मचारियों को सजगता के साथ सावधानीपूर्वक तैनात रहना पड़ता हैं, और आवागमन में लोगों की चैकिंग व स्क्रीनिंग भी करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं