मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के बाड़मेर जिला अध्यक्ष बने विक्रम सिंह कोलू। @राकेश जैन बाड़मेर/बायतु। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भा...
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के बाड़मेर जिला अध्यक्ष बने विक्रम सिंह कोलू।
@राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव छत्रपाल सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार योगी द्वारा बाड़मेर जिला अध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह कोलू मनोनीत किया गया है। साथ ही उनको निर्देश दिया है कि ज़िले में व्याप्त भ्रष्टाचार उत्पीड़न शोषण भय मानवाधिकार हनन जैसी जघन्य घटनाओं पर कड़ी नजर रखने में हुए, शासन प्रशासन को घटनाओं से अवगत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सूचित करेंगे। कोलू ने कहा कि आम जन को न्याय ओर विष्वास देराने ओर मानव जीवन के लिए मेरा जीवन समर्पित है। जबसे क्षेत्र के चाहने वालों को यह पता चला सब जगह खुशी का माहौल ओर फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
कोई टिप्पणी नहीं