बाड़मेर सीईओ ने किया क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण। बाड़मेर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मंगलवार को राम...
बाड़मेर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मंगलवार को रामसर पंचायत समिति में कोविड-19 की रोकथाम के लिए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने रामसर पंचायत समिति क्षेत्र में राजकीय अंबेडकर छात्रावास रामसर, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय रामसर, मालू राउमावि रामसर, राउमावि गागरिया, स्टेशन गागरिया के भवन में क्वारेंटाइन रखे जाने वाले व्यक्तियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर में बिजली,पानी, भोजन एवं बिस्तरों की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, विकास अधिकारी पूनमाराम विष्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं