साध्वी की पुण्यतिथि पर गौशाला में केयुप ने गायों को फल खिलाकर दी श्रद्वाजंलि। बाड़मेर। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के द्वारा ग...
बाड़मेर। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के द्वारा गुरूवर्या प्रखर व्याख्यात्री, आराधना भवन बाड़मेर प्रेरिका साध्वी हेमप्रभा व शिष्या साध्वी विनीतप्रज्ञा की 13वी. पुण्यतिथि पर गौशाला मे जीवदया का कार्यक्रम किया गया। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के महामंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप बाड़मेर के तत्वाधान में गुरूवर्या प्रखर व्याख्यात्री साध्वी हेमप्रभा व उनकी शिष्या साध्वी विनीतप्रज्ञा की 13वी. पुण्यतिथि पर लाभार्थी गुरूभक्त मदनलाल सगतमल मालू परिवार कानासर वालों की और से पथमेड़ा गौशाला बाड़मेर में बिमार व स्वस्थ गायों को खरबूजा व तरबूज, हरा चारा, देकर आत्मा को शान्ति देने की प्रार्थना की गई। इस दौरान केयुप के अध्यक्ष प्रकाश पारख, उपाध्यक्ष गौतमचन्द संखलेचा सांख, अशोक बोहरा टेण्ट, उपस्थित थे। इस दौरान गुरूवर्या भक्त रमेश मालू कानासर ने बताया कि गुरूवर्या का बाड़मेर नगर पर कई उपकार है जो हम कभी भूल नही पायेंगे जिन्होने बाड़मेर में जिन कान्ति सागर सूरि आराधना भवन की प्रेरणा देकर आराधना भवन का निर्माण करवाया और इनके साथ बाड़मेर कई साध्वियों ने दीक्षाए ग्रहण की हुई है। वर्तमान में उत्कृष्ट संयम जीवन पालन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं