साध्वी डाॅ. विधुत प्रभा के अवतरण दिवस पर हुआ जीवदया का कार्यक्रम। बाड़मेर। खरतरगच्छाधिपति अचार्य प्रवर जिन मणिप्रभसूरिश्वर की आज्ञ...
बाड़मेर। खरतरगच्छाधिपति अचार्य प्रवर जिन मणिप्रभसूरिश्वर की आज्ञानुवर्तिनी, कुशल वाटिका प्रेरणादाता साध्वी डाॅक्टर विधुतप्रभा के 57वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में जीवदया का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कुशल वाटिका ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि कोविड-19 व लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी सम्पूर्ण भारतरभर में गुरूभक्तों द्वारा साध्वी डाॅक्टर विधुतप्रभा के 57वें अवतरण दिवस पर सामुहिक सामायिक, आयंबिल तप, मानव सेवा, जीवदया के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इसी कड़ी में लॉकडाउन के कारण बाड़मेर में भी गुरूभक्तो द्वारा अपने घरों में सामायिक व सुमेर गौशाला में गायों को गुड़, घास, व तरबुज खिलाया गया। इसके बाद शाम को जसदेर धाम तालाब पर मछलियां व जलीय प्राणियों को आटे की गोलियां, चावल की फूली व रोटियां दी गई। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, सुमेर गौशाला अध्यक्ष एडवोकेट जेठमल जैन, महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बाबूलाल संखलेचा, गौतमचन्द डूंगरवाल, मांगीलाल गोठी, सम्पतराज लूणिया, बंशीधर छाजेड़, खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष प्रकाश पारख, उपाध्यक्ष गौतमचन्द संखलेचा सांख, खरतरगच्छ महिला परिषद की राष्ट्रीय चेयरमेन नर्बदा जैन, चेतना धारीवाल, परमेश्वरी मेहता, सोनू वडेरा, उषा मेहता, मीना तातेड़ आदि कई गुरूवर्या भक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सभी भक्तों द्वारा गुरूवर्या के दिर्घायु व उज्जवल चारित्र जीवन की मंगल कामना प्रेषित की गई। प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने कार्यक्रम के अन्त में कहा कि लॉकडाउन होने के कारण और कुछ कार्यक्रम नही कर सके इसलिए हमारे और से जीवदया के कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं