गुड़ामालानी, कोरोना योद्धाओं का भामाशाहो ने किया सम्मानित। बाड़मेर/गुड़ामालानी। क्षेत्र के आरजीटी पुलिस थाने में पुलिस स्टाफ, डॉक...
गुड़ामालानी, कोरोना योद्धाओं का भामाशाहो ने किया सम्मानित।
बाड़मेर/गुड़ामालानी। क्षेत्र के आरजीटी पुलिस थाने में पुलिस स्टाफ, डॉक्टर, नर्सेज, अध्यापक, व मिडिया कर्मियों सहित सभी कोरोना योद्धाओं को साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते आमजन के साथ कदम से कदम मिलाकर आमजन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे ड्यूटी दे रहे, कोरोना योद्धाओं को मंगले की बेरी सरपंच प्रतिनिधि चेनाराम बेनीवाल व नेपसूर कंपनी के एमडी केशव सेन द्वारा आज स्थानीय पुलिस थाना आरजीटी में कोरोना योद्धाओं को शॉल व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में थानाधिकारी भाखराराम विश्नोई, डॉक्टर गौरीशंकर जडेजा, कंपाउंडर जगदीश बिश्नोई, एसआई हरिराम, मुकनाराम हुड्डा, मोहनलाल, छोगाराम, नवलाराम मेहरड़ा, पेमाराम, पप्पूराम गाडोलिया लोहार, हरिसिंह, मनोहर बिश्नोई, झुंजाराम, घेवरचंद विश्नोई, केशी देवी, अध्यापक जयराम विश्नोई, बांकाराम, हरजीराम नेहरा, बाबूराम भाखर पत्रकार मूलाराम शर्मा, अर्जुन दर्जी सहित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं