कोरोना महामारी में मदद को आगे आए, कर्नल सोनाराम चौधरी। बाड़मेर। बाड़मेर-जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने आज कोरोना महाम...
कोरोना महामारी में मदद को आगे आए, कर्नल सोनाराम चौधरी।
बाड़मेर। बाड़मेर-जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने आज कोरोना महामारी मे बचाव हेतु जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को 50 पीपीई किट 500 थ्री लेयर मास्ट, टू लेयर मास्क एवं सर्जिकल मास्ट सुपुर्द कर कोरोना महामारी में सहयोग दिया। पूर्व सांसद ने जिला कलेक्टर को आष्वस्त किया कि जहां भी इस महामारी को लेकर सहयोग की आवष्यकता होगी, सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान उन्होने मिडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि इस वैष्विक महामारी से हमें एकजुटता से लड़कर हराना है तथा सभी को आगे आकर मदद करने की आवष्यकता है। पूर्व सांसद ने स्थानीय गोपी कृष्ण गेस्ट हाऊस बाड़मेर से भोजन सामाग्री वाहन को भी रवाना किया जो जरूरतमंद लोगो को सामाग्री वितरित करेगा। पूर्व सांसद ने सभी प्रवासी भाईयों से अपील की हम सभी आपकी पीड़ा को समझते है, आप कोरोना को लेकर पूरी सर्तकता बरते तथा सरकार द्वारा तय गाईड लाईन का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं