समदड़ी, कोरेण्टाइन सेंटर पर प्रवासियों को काढ़ा पिलाया। @राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। समाज कल्याण विभाग छात्रावास एवं राजकीय उच्च...
समदड़ी, कोरेण्टाइन सेंटर पर प्रवासियों को काढ़ा पिलाया।
@राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। समाज कल्याण विभाग छात्रावास एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समदड़ी कोरेण्टाइन सेन्टर पर विकास अधिकारी समदड़ी डॉक्टर रामावतार शर्मा एवं डॉक्टर विजय सिंह ने कोरेण्टाइन में रह रहे बाहरी राज्यो से आये प्रवासियों को काढ़ा पिलाया गया, एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया। प्रवासियों को कोरोना के महामारी को देखते हुए 14 दिन के लिए कोरेण्टाइन सेन्टर पर रखे हुए है। डॉक्टर रामावतार शर्मा ने छात्रावास में प्रवासी लोगो की व्यवस्थाओं को देखा एंव व्यवस्थाओं को लेकर छत्रावास अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रवासियों को कोरोना को लेकर विस्तार पूर्ण आवश्यक दिशानिर्देश दिए एवं प्रशासन के निर्देशों की पालना में प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की।
इस दौरान उन्होंने समदड़ी क्षेत्र वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सजग रहे, स्वस्थ रहे, मास्क का उपयोग करे, बिना कार्य बाहर नही निकले घरो में रहे, प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करे, मास्क का उपयोग करे, सोशयल डिस्टेंस का पालन करे, प्रशासन का सहयोग करे, बहारी राज्यों से आने वाले प्रवासी कोरेण्टाइन का पालन करे, आने वाले प्रवासी लोग गांव में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, निगरानी टीम को सूचना दे। प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के साथ सहयोग की अपील की, सजग रहे, स्वस्थ रहे, मास्क का उपयोग करे।
कोई टिप्पणी नहीं