जोधपुर, नागौरी गेट थानाधिकारी जब्बर सिंह एंव स्टाफ का हुआ सम्मान। @रामप्रसाद सैन जोधपुर। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया ज...
जोधपुर, नागौरी गेट थानाधिकारी जब्बर सिंह एंव स्टाफ का हुआ सम्मान।
@रामप्रसाद सैन
जोधपुर। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया जहां अपने घरों में लॉकडाऊन हे कोरोना वायरस से बचने के लिए, वही कोरोना योद्धा वायरस से जनता को बचाने के लिए रात दिन लगे हुए हैं चिकित्सक, पुलिस के जवान, आरएसी के जवान, होमगार्ड के जवान, सफाईकर्मी, शिक्षक, मीडियाकर्मी रात दिन लगे हुए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति संक्रमित ना हो और लॉकडाउन के नियमों का पालन हो, डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमित व्यक्तियों का इलाज कर जनता की जान बचा रहे हैं, वही पुलिसकर्मी भी राजस्थान मे तपती धरती, अंगारे बरसाते सूरज कि 45 डिग्री तापमान में भी आम जनता की रक्षा के लिए सड़कों पर हर गली चौबारे पर निगरानी रखे हुए हैं रात दिन जनता की सेवा में, पुलिस के जवानों को अब जनता अपने दोस्त व परिवार की तरह मानने लगी है इस संकट की घड़ी में जोधपुर कमिश्नरेट के हर अधिकारी, जवान, सिपाही, होमगार्ड के जवान दिन रात देश सेवा में लगे हुए हैं, इसी कड़ी में जोधपुर पुलिस के अधिकारी ने एक अलग ही अपनी पहचान बनाई है, नागोरी गेट पुलिस थाना के थाना अधिकारी जब्बर सिंह चारण ने इस लॉकडाउन में लगातार दिन-रात कर्फ्यू ग्रस्त इलाका मे होने के कारण जहां पूरा इलाका सील कर दिया गया था। वही आम आदमी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्वयं थाना अधिकारी ने मोर्चा संभाले रखा और अपने पूरे पुलिस थाने के स्टाफ के साथ अपने थाना अधिकार क्षेत्र में हर व्यक्ति की सहायता के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहें। डंडा उठाने की बजाय जनता से हाथ जोड़कर हमेशा सहयोग की अपेक्षा रखी, तो जनता ने भी अपना मित्र समझते हुए नागौरी गेट थाने के समस्त स्टाफ व लगे हुए जवानों का आदर सम्मान करते हुए आज्ञा का पालन किया। इसी का नतीजा यह रहा कि स्थिति लगातार बिगड़ने के बाद में बहुत ही कम समय में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सका, इसी का परिणाम है कि आज जनता अपने थानाधिकारी को भील बस्ती नया तालाब की जनता ने जगह-जगह उनका स्वागत व सम्मान कर रही है, साफा पहनाकर मान और सम्मान दिया जा रहा है। स्थानीय निवासी माँगीलाल का कहना है कि इस संकट की घड़ी में जहां हर कोई व्यक्ति पुलिस से भयभीत था, वही जबर सिंह जैसे थाना अधिकारी के होने के कारण हम लोगों को इस दुख की घड़ी में 2 महीने कैसे निकले पता ही नहीं चला, चाहे किसी भी समय दवाई की जरूरत पड़ी, किसी व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता हुई, राशन सामग्री की आवश्यकता हुई तो संस्थाओं से संपर्क कर थानाधिकारी ने हम तक पहुंचाया, ऐसे मधुर भाषी और निर्मल थानाधिकारी के होने से आज हम लोग इनके ऊपर गर्व करते हैं, जनता हमेशा ऐसे थानाधिकारी के साथ हैं, इन्होंने इस संकट की घड़ी में अपने क्षेत्र के समस्त निवासियों को अपना परिवार की तरह सेवा की है। इसीलिए आज पूरे नागोरी गेट थाना के समस्त स्टाफ को माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया जा रहा है। इस अवसर पर मोहल्ले के मांगीलाल, शांति देवी, अमर लाल भाटी, नारायण लाल भाटी, सुनील भाटी, आशीष भाटी, गोविंद कंडारा, आनंद प्रकाश, गुलशन, दिनेश, पप्पू, शिवलाल, वीरा, राकेश, प्रवीण, राजू, रविंद्र व पूरे मोहल्ले के पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे, फूल बरसा कर पुलिस कर्मियों का स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं