छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ। बाड़मेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित ...
बाड़मेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में नवीन शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 30 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव द्वारका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में संचालित आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए 20 मई से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके तहत विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में 18 जून एवं महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए 30 जून तक पोर्टल खुला रहेगा। प्रवेश के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर विभाग के संयुक्त निदेशक, एनालिस्ट सिस्टम, मुख्यावास के दूरभाष 0141-2226654 एवं छात्रावास प्रशाखा के दूरभाष 0141-2226611
पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in
पर देखी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं