Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

फलसुण्ड में महिलाओं द्वारा तैयार मास्क के साथ भामाशाहों ने सेनेटाइजर वितरित किए।

फलसुण्ड में महिलाओं द्वारा तैयार मास्क के साथ भामाशाहों ने सेनेटाइजर वितरित किए। @गणेश जैन जैसलमेर/फलसुण्ड। कोरोना वायरस ने...

फलसुण्ड में महिलाओं द्वारा तैयार मास्क के साथ भामाशाहों ने सेनेटाइजर वितरित किए।

@गणेश जैन
जैसलमेर/फलसुण्ड। कोरोना वायरस ने ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों की दिनचर्या ही बदल दी। लॉकडाउन की पालना में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे। ग्रामीण अंचल में बदली दिनचर्या के बाद घरों में बैठी महिलाएं मास्क बना रहीं हैं। फलसुण्ड क़स्बे की माहेश्वरी समाज की बहिन बेटियां भी अपने घर पर दिन में अपने हाथों से मास्क बनाकर ग्रामीण को निःशुल्क मास्क वितरण  कर रही हैं। समाजसेवी सुनिल राधे-राधे ने बताया कि फलसुण्ड गांव में 500 मास्क रविवार को बांटे। फलसूंड गाँव में भामाशाह रानीदान, राजु चाण्डक ने कोराना महामारी के चलते 50 सेनेटाइजर व 500 मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया। चांडक ने बताया की महिलाओं द्वारा मास्क घर पर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को गांव के सरकारी विभागो में भी सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया जायेगा। इस दौरान संजय कुमार,वकपिल कुमार, पंकज कुमार, गोपाल पितांबर, रवि, सुनील राधे राधे, अनिल सहित उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं