अब घर-घर पहुुंचेंगे परिण्डे, प्रथम चरण में हजार बांटे जाएंगे। - नव पहल में सदस्य स्वयं पहुंचेगे आपके द्वार बाड़मेर। जय मातादी ...
- नव पहल में सदस्य स्वयं पहुंचेगे आपके द्वार
बाड़मेर। जय मातादी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोरोना में आमजन के सहयोग के बाद अब मुक पक्षियों के लिए नव पहल करते हुए परिण्डे बांटने के अभियान का आगाज किया। प्रथम चरण में 1 हजार परिण्डे बांटे जाएगे इसकी शुरूवात नगर परिषद सभापति दीपक माली, आरएसएस के सहप्रान्त प्रचारक राजेश कुमार, सह जिला संघ चालक मनोहर लाल एवं नगर संघ चालक सुरेन्द्र मेहता ने महावीर सर्किल से परिण्डे बांट कर की। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति दीपक माली ने कहा कि ये पहल अनुठी है, परिण्डे टांगकर लोग वापस पानी नही भरते, जिससे पक्षीयों को पानी नही मिल पाता, अब घरों पर ये परिण्डे लगगे तो समय पर पानी भी भरा जाएगा और खाना भी पास में उनको मिलेगा। माली ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी इनकी ओर से शहर में कि मदद सराहनीय रही। जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनो का फर्ज निभा रहे है। संस्था इसी तरह लोगो की मदद करती रहे यही आशा में ट्रस्ट से करता हुं। आरएसएस के सहप्रान्त प्रचारक राजेश कुमार ने कहा कि युवा वर्ग में सेवा भाव का जज्बा देखकर रोमांचित हुं। अगर युवा ठान ले तो कोरोना तो क्या अन्य सामान्य दिनों में भी भारत में कोई भूखा नही सोएगा। ये युवा ओरो के लिए प्रेरणा बन रहे है मैं लगातार इनके द्वारा किए जा रहे कार्यो को देख रहा हुं। बाड़मेर में एम्बुलेंस योजना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भी हैै। नगर संघ चालक एडवोकेट सुरेन्द मेहता ने कहा कि युवा ही समाज और देश का कर्णाधार है। युवाओं ने अपनी समाज और देश कें प्रति जिम्मेदारी को समझ लिया उस दिन भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश बोहरा ने बताया कि हम परिण्डे का शुल्क भी लेंगे, शुल्क केवल इतना होगा की परिण्डे लेने वाला परिवार इसे सुबह शाम पानी डालदे और सप्ताह में एक बार इसकी सफाई कर ले। बोहरा ने बताया कि परिण्डे बांटने के दौरान ये भी अनुरोध किया जाएगा कि पानी के साथ वो मुठीभर दाना भी रखें तो उसे पानी और भोजन दोनो मिल जाएगे। प्रथम चरण में 1 हजार परिण्डे बांटे जायेंगे। अगर ये प्रथम चरण सफल रहा तो प्रयास करेंगे कि पूरे शहर में वार्ड के हिसाब से इसे बड़े अभियान के रूप में चलाए। इस अभियान में भरत गोलेच्छा, जितेन्द्र मालू, विनोद बोथरा, प्रवीण मेहता, जितेन्द्र छाजेड़, दीपक बोहरा, राहुल बोहरा, मोतीलाल छाजेड़, नरेश लुणिया, महावीर गोलेच्छा सहित कई कार्यकर्ता काम कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं