सिरोही जिला कलेक्टर ने किया पिंडवाड़ा क्षेत्र का दौरा। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल...
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने पिण्डवाड़ा तहसील के कर्फ्यूग्रस्त खाखरवाड़ा ग्राम का दौरा कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। साथ ही भावरी रोड़ पर एक ऑटोरिक्सा में लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर आठ सवारियों का परिवहन करने पर मौके पर ही सरुपगंज थानाधिकारी को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं एमवी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये।इस दौरान पिण्डवाड़ा उपखण्ड के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं