उदयपुर पहुंची ट्रस्ट की टीम, बांटी सहायता, कटारिया से की मुलाकात। बाड़मेर/उदयपुर। चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट मास्क एवं सेन...
उदयपुर पहुंची ट्रस्ट की टीम, बांटी सहायता, कटारिया से की मुलाकात।
बाड़मेर/उदयपुर। चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण के दुसरे चरण में जालौर एवं सिरोही होते हुए उदयपुर पहुंचा। ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बाठिया ने बताया कि ट्रस्ट की टीम जालौर सिरोही के बाद उदयपुर पहुंची जहां सेनेटाइजर, मास्क एवं पीपीई किट विररित किए। ट्रस्ट के संरक्षक प्रतिपक्ष के उपनेता गुलाबचन्द कटारिया से मुलाकात करते हुए ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि लाॅकडाउन के 40 दिनों में 55 हजार मास्क, 30 हजार सेनेटाइजर, 300 डबल लेयर पीपीई किट, 200 सिंगल लेयर किट के साथ साथ 700 सुखे भोजन के पैकेट वितरित किए गए। बांठिया ने बताया कि अब तक जोधपुर संभाग एवं उदयपुर में भी कार्य किया जा रहा है। जानकारी के बाद प्रतिपक्ष के उपनेता गुलाबचन्द कटारियां ने कहा कि इस वक्त पार्टीगत राजनिति से उपर उठकर सेवा कार्य के कार्य में जितना हो सकें उतना सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं