डेगाना, दागड़ी गांव के सब इस्पेक्टर चोयल टोंक में कोरोना योद्धा बनकर डटे हैं। @भावेश सैन नागौर/डेगाना उपखंड के गांव दागड़ी नि...
डेगाना, दागड़ी गांव के सब इस्पेक्टर चोयल टोंक में कोरोना योद्धा बनकर डटे हैं।
@भावेश सैन
नागौर/डेगाना उपखंड के गांव दागड़ी निवासी ग्रामीण क्षेत्र की युवा प्रतिभा पुलिस सब इस्पेक्टर मुन्नीराम चोयल टोंक जिला मुख्यालय पर इन दिनों कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों के लिए काम कर रहे है। टोंक जिला मुख्यालय सहित पूर्व में भी लगातार निवाई में पुलिस एसआई मुन्नीराम चोयल दागड़ी जनता के बीच जरूरतमंदों की मदद की छवि में खूब सुर्खिया बटोरी। चोयल कोरोना संकट की घड़ी में आमजन को मास्क बांटकर जागरूक करते हुए कई जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री भी पहुंचा चुके है, तो कई संकट में परेशान लोगों की आवागमन में भी मदद कर कोरोना कर्मवीर बनकर उभरे है। टोंक जिले में एसआई चोयल लगातार आम जनता, जरूरतमंद लोगों सहित छोटे वर्ग के लोगों के साथ बदलाव के रूप में काम करते हुए चर्चा में आएं थे। वहीं, राजनीतिक नेताओं में पूर्व विधायक सहित कई नेताओं के बेवजह धौंस दिखाने पर चालान बनाने व लॉक डाउन की पालना नहीं करने वाले हीरोगिरी के टाइप के आवारा युवकों तक को सबक सिखाने के लिए भी खूब चर्चा में रहते है। इस प्रकार चोयल ने बताया कि पुलिस भी कोई अलग दुनियां से नहीं आती है, समाज के गांव-ढाणी से निकलकर युवा अधिकारी समाजसेवा व देशसेवा के प्रति समर्पित भाव से पुलिस में भर्ती होते है। तो जनता का ही हिस्सा है, सभी पहलुओं को लेकर लोगों को आपसी सामजंस्य के साथ चलने का प्रयास करते है। चोयल द्वारा कर्मवीर बनकर संकट में मददगार बनने पर लोगों ने खूब डेगाना क्षेत्र में भी सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं