एबीवीपी कार्यकर्ता पक्षियों के लिए लगातार दाने पानी की कर रहे हैं व्यवस्था। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु। अखिल भारतीय विद्...
एबीवीपी कार्यकर्ता पक्षियों के लिए लगातार दाने पानी की कर रहे हैं व्यवस्था।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फी विथ परिंडा अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों से पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रवण सारण ने बताया कि लॉकडाउन का पालन करते हुए, एबीवीपी कार्यकर्ता अपने - अपने घर पर व गांव में सार्वजनिक स्थान पर इस गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। और बायतु कॉलेज पूर्व संयुक्त सचिव कर्ण सऊ ने अपने जन्मदिन पर अपने घर और गांव में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। कर्ण सऊ ने कहा कि एबीवीपी जोधपुर प्रांत द्वारा चलाए जा रहे पक्षी बचाओ, परिंडा लगाओ अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों से 100 से अधिक एबीवीपी कार्यकर्ता, वरिष्ठ जन इस अभियान में भाग ले चुके हैं, एवं गांव में पक्षियों के लिए परिंदे लगाएं, और भी लोगों को बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने की अपील की। इस दौरान जिला सह संयोजक नरपत सऊ, नगर मंत्री ललित बोस, नगर उपाध्यक्ष हरि सिंह कड़वासरा के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। ये अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा पक्षियों के लिए दाने पानी की लगातार व्यवस्था कराई जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं