बाड़मेर, नगर खंड में जल परिवहन के लिए लोगो और फर्मो से आवेदन आमंत्रित। बाड़मेर। गर्मी के मौसम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग...
बाड़मेर, नगर खंड में जल परिवहन के लिए लोगो और फर्मो से आवेदन आमंत्रित।
बाड़मेर। गर्मी के मौसम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न जल स्त्रोतों से निजी टेंकरो से पेयजल परिवहन के लिए इच्छुक संस्था, फर्मों और व्यक्तियों को आमंत्रित किया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि, बाड़मेर विधानसभा की तहसील बाड़मेर में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं से जुड़े अंतिम छोर के समस्याग्रस्त गाँवो और ढाणियों में विभागीय गाईड लाईन एवम उपखण्ड स्तरीय अनुमोदित सूची के अनुसार जिला कलेक्टर आपदा प्रबंधन द्वारा अनुमोदित दरों पर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित हाइडेंट से पेयजल परिवहन किया जाएगा। इस कार्य के लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति, फर्म, संस्था, सामाजिक संगठन, ग्राम पंचायत को इस कार्य के लिए विभाग आमंत्रित करता है। बालवा के मुताबित जल परिवहन कार्य करने वालों को स्वीकृत दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते सोमवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन बाड़मेर कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है, साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लॉक डाउन भी चल रहा है, ऐसे में आमजन को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रणनीति के साथ युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। निर्देशो में जलदाय विभाग को गर्मियों के कंटिन्जेंसी प्लान के तहत स्वीकृत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने की हिदायत दी गई थी।साथ ही कलेक्टर ने समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन के भी निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड में जल परिवहन के कार्य को इच्छुक लोग कार्यालय समय में खंड के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं