जोधपुर नागोरी गेट पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने। @राम प्रसाद सैन जोधपुर। नागोरी गेट क्षेत्र कोरोनावायरस के कारण कर्फ्य...
जोधपुर नागोरी गेट पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने।
@राम प्रसाद सैन
जोधपुर। नागोरी गेट क्षेत्र कोरोनावायरस के कारण कर्फ्यू ग्रस्त एरिया है जहां नागोरी गेट थाना अधिकारी जब्बर सिंह चारण लगातार जनता की सेवा करते हुए क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक का ख्याल रख रहे हैं। हर समय नागोरी गेट क्षेत्र के निवासियों के साथ संवाद बनाते हुए किसी भी तरह की परेशानी ना हो ऐसा माहौल बनाया हुआ है।
हर व्यक्ति इस समय पुलिस व प्रशासन का साथ दे रहा है, जनता पुलिस को अपना दोस्त मानने लगी है, वहीं जोधपुर पुलिस ने हर जगह, इस समय मानवता का परिचय दिया है। आज ऐसा ही मानवता का परिचय जोधपुर के नागोरी गेट थाना के थाना अधिकारी जब्बर सिंह ने दिया। नागोरी गेट थाना के सामने रहने वाले बुजुर्ग दंपति जेठमल सोनी व पुष्पा देवी सोनी की आज शादी की 50वीं वर्षगांठ (गोल्डन जुबली) की जानकारी मिलने पर वह उनके घर पहुंच गए और जब उनको पता चला कि इनके कोई पुत्र नहीं है चार पुत्रियां हैं जो चारों विवाहित होने के कारण लॉकडाउन के चलते हिंदुस्तान की अलग-अलग जगहों में थी तथा एक पुत्री अमेरिका में थी, जो कोई भी आ नहीं सकी। इस समय बुजुर्ग दम्पति घर मे अकेले ही रहते है, जिस पर जब्बर सिंह ने पड़ोस में रहने वाले मनोज माहेश्वरी व अन्य लोगों के साथ मिल बुजुर्ग दंपत्ति से हलवे का केक कटवा कर व पुष्प गुच्छ भेंट कर गोल्डन जुबली की बधाइयां दी।
यह सब देख बुजुर्ग दंपति के आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे, पूरे पुलिस थाने को अपना परिवार मानते हुए शुभ आशीर्वाद प्रदान किया और अपनी चारों बेटियों से वीडियो कॉलिंग से बातचीत भी की, उनकी चारों बेटियों ने यह सब देखा तो आंखों में पानी ना रोक सकी कि एक पुलिस अधिकारी आज बेटा बनकर अपार खुशियां हमारे पिताजी को दे रहा है, यह हम कभी सपने में भी नहीं सोच सकते थी।
नागोरी गेट थाना अधिकारी ने उन्हें अहसास दिलाया कि आप अपने आप को अकेला न समझे हमें अपने पुत्र एवं परिवार समझे, बुजर्ग दंपत्ति ने नागोरी गेट थाना को धन्यवाद दिया।
नागोरी गेट थाना अधिकारी ने उन्हें अहसास दिलाया कि आप अपने आप को अकेला न समझे हमें अपने पुत्र एवं परिवार समझे, बुजर्ग दंपत्ति ने नागोरी गेट थाना को धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं