समदड़ी, ग्राम पंचायत जेठन्तरी में नरेगा कार्य प्रारंभ किया गया। @राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। ग्राम पंचायत जेठन्तरी में नरेगा का...
समदड़ी, ग्राम पंचायत जेठन्तरी में नरेगा कार्य प्रारंभ किया गया।
@राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। ग्राम पंचायत जेठन्तरी में नरेगा कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें गांव के नरेगा मजदूरों के 252 नाम जोड़े गए है और शोशियल डिस्डेन्स के आधार पर कार्य करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सरपंच कैलाश कंवर द्वारा 250 मास्क मजदूरों को वितरण किये गए और मजदूरों को मास्क लगाकर शोशियल डिस्टेंस के साथ कार्य करने और कोरोना महामारी को लेकर सावधानी से लेकर विस्तार पूर्ण जानकारी दी। सरपंच कैलाश कंवर द्वारा गांव में 1500 मास्क गांव में वितरण किये गए। ग्राम वासियों से अपील की बिना कार्य घरों से बहार नही निकले, अनावश्यक बहार नही घूमे, प्रशासन के निर्देशो का पालन करे, बाहरी राज्यों से आने वालों की सूचना ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, निगरानी टीम, एएनएम, आगनवाड़ी केन्द्र पर जानकारी देकर गांव को सुरक्षित रखने में सहयोग करे। मास्क उपयोग करे बिना मास्क वाले पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी, इसलिए ग्राम वासी मास्क का उपयोग करे ओर प्रशासन का सहयोग करे।
कोई टिप्पणी नहीं