समदड़ी, सांवरड़ा के खारा में लगी आग से झाड़ियां हुई खाख। @राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। क्षेत्र के सांवरड़ा खारा में आग लगने से कटी...
समदड़ी, सांवरड़ा के खारा में लगी आग से झाड़ियां हुई खाख।
@राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। क्षेत्र के सांवरड़ा खारा में आग लगने से कटीली झाड़ियां जलकर हुई खाक। आग लगने पर ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना। जिस पर समदड़ी तहसीलदार राकेश जैन, विकास अधिकारी डॉक्टर रामावतार शर्मा, थानाअधिकारी प्रदीप डागा मौके पर पहुंचे, ओर घटना की जानकारी ली। जानकारी के बाद बालोतरा से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल पहुँची तब तक आग ने बबूल की झाड़ियों में विकराल रूप ले लिया जिसे आग बढ़ती जा रही थी। इसी बीच ग्रामीणों द्वारा निजी स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, वही बालोतरा से दो दमकल की गाड़ियां पहुंचने पर आग बुझाने का प्रयास किया जिससे बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। खारा क्षेत्र में होने के कारण कोई जनहानी नहीं हुई। इसमें सिर्फ बबूल की झाड़ियां जल कर राख हुई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
समदड़ी में हैं दमकल की जरूरत:
क्षेत्र में आगजनी की घटना होने पर 40 किलोमीटर की दूरी बालोतरा से अग्नीशमन की गाड़ी आती है, तब तक जल कर सब राख हो जाता है। समदड़ी क्षेत्र में दमकल की जरूरत पिछले लंबे समय से हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में आगजनी की घटनाएं होती हैं। मगर तहसील स्तर पर दमकल की सुविधा नही होने से हमेशा समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समदड़ी में दमकल की जरूरत हैं और इस सुविधा के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को लिखित में अवगत कराया गया मगर अभी तक दमकल की सुविधा समदड़ी को नही मिल पाई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं