समदड़ी, एमएम योजना के तहत ओपीडी वेन ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची। @राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रह...
समदड़ी, एमएम योजना के तहत ओपीडी वेन ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची।
@राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत बाड़मेर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देश के बाद एम्बुलेंस में ओपीडी वन के जरिए गांव कस्बे ढाणी में जांच की सुविधा और मौसमी बीमारियों को लेकर समदड़ी क्षेत्र के लादुनगर पहुंचे। जहां डॉक्टर सचिन शर्मा ने बच्चे महिलाएं और पुरुषों की जांच की, जिसमें उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई। डॉक्टर सचिन शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत प्रत्येक दिन में 2 गांव में एम्बुलेंस में ओपीडी लगाई जा रही है। जिसमें ग्रामीण कस्बे और ढाणी के उन लोगों की जांच की जाएगी, वहीं छोटी बड़ी बीमारी के लिए लॉक डाउन के चलते जो लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते उनको उनके निवास स्थान, ग्राम, कस्बे ढाणी पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। दवाई विरतण के दौरान प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, गोपाराम, एएनएम इकबाल कोर, आशा सहयोगिनी लीला देवी, कार्यकर्ता गोपा देवी, जगदीश सिंह चारण, कनिष्ठ लीपिक उषा, ग्राम विकास अधिकारी खेत सिंह भायल, सहित निगरानी टीम, मेडिकल टीम मौजूद रही। सरपंच कैलाश कंवर द्वारा ग्राम वासियों से अपील की कि बिना कार्य घरों से बहार नही निकले, अनावश्यक बहार नही घूमे, प्रशासन के निर्देशो का पालन करे। बाहरी राज्यों से आने वालों की सूचना ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, निगरानी टीम, एएनएम, आगनवाड़ी केन्द्र पर देकर गांव को सुरक्षित रखने में सहयोग करे। मास्क उपयोग करे, बिना मास्क वाले पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी, इसलिए ग्रामवासी मास्क का उपयोग करे ओर प्रशासन का सहयोग करे, सजग रहे स्वस्थ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं