जाट समाज पर अपशब्द बोलने वालों के खिलाफ दिया विधायक को ज्ञापन। @भावेश सैन नागौर/डेगाना। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर किसानों ...
जाट समाज पर अपशब्द बोलने वालों के खिलाफ दिया विधायक को ज्ञापन।
@भावेश सैन
नागौर/डेगाना। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर किसानों के आराध्य देव तेजाजी महाराज ओर जाट समाज पर अमर्यादित भाषा से गलत कमेन्ट करने वालो पर जाट समाज के युवाओं ने ज्ञापन दिया और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कि।
इस पर आधारित गलत पोस्ट वायरल होने के संबंध में राजस्थान युवा जाट महासभा के जिला महासचिव अशोक तांडी ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत याचिका भी दायर की थी, लेकिन उसका कोई जवाब नही आने पर युवाओ डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा को ज्ञापन दिया, ओर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
अशोक तांडी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट से समाज की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया जा रहा है। तेजवीर सेना के हंसराज गुगडवाल जिला महासचिव ने दोषियों का पता लगाने के बाद उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं होने पर युवाओ द्वारा जाट महासभा के साथ अन्य कई संघठन मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
जाट समाज ही नही अपितु नागोर के साथ देश प्रदेश और किसान वर्ग के आराध्य देव तेजाजी महाराज के आदर्शो ओर उनके जीवनकाल पर ऐसी टिप्पणी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान प्रकाश पुनिया, कोबरा ग्रुप के दिनेश नेतड़, भूराराम, महेंद्र पुनिया, विक्रम सिंह, आकाश, प्रकाश खलबदानीया, सुरेश तांडी, गोविंद देवाल, रिछपाल चौहान समेत कई युवाओ ने कार्रवाई की मांग करते हुए, आंदोलन की चेतावनी दी।
कोई टिप्पणी नहीं