महावीर इंटरनेशनल और लॉयंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को। बाड़मेर। कॉरोना महामारी के समय में अपनी मातृ भूमि में ब्लड...
बाड़मेर। कॉरोना महामारी के समय में अपनी मातृ भूमि में ब्लड की कमी को देखते हुए महावीर इंटरनेशनल मॉडल टाउन शाखा सूरत व लॉयन्स क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर रखा गया है। सरकारी गाइडलाइन व सोशियल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए शिविर लगाया जा रहा है। संस्था सचिव गणपत भंसाली ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हमारी संस्था ने लायन्स क्लब के साथ मिलकर बाड़मेर शहर में रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है, बाड़मेर शहर के एव बाहर से पधारे प्रवासी बन्धुओं व रक्तदाताओं को आह्वान किया कि इस मानवीय एव पुण्यमय कार्य में सहभागी बने। अपने मित्रों, रिश्तेदारों को साथ में लेकर रक्तदान महादान के स्लोगन को सफल बनावे।यह केम्प 31 मई को राजकीय चिकित्सालय प्रांगण में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं