पिंडवाड़ा, मोरस चौकी पर सेवा दे रहे कोरोना कर्मवीरो का बहुमान। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। शुक्रवार को निकटवर्ती मोरस स...
पिंडवाड़ा, मोरस चौकी पर सेवा दे रहे कोरोना कर्मवीरो का बहुमान।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। शुक्रवार को निकटवर्ती मोरस सिरोही उदयपुर सीमा पर रात दिन कोरोना महामारी की जंग में जोखिम उठा मानव जीवन की रक्षा एवं सेवा में लगे हुए, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग के कर्मवीरों का गरासिया समाज के युवाओं ने माला पहनाकर आभार व्यक्त किया।जिसमें एएसआई परत सिंह, कांस्टेबल प्रवीण सिंह, प्रकाश कुमार, तलसाराम, शिक्षा विभाग से अर्जुन सिंह, आदिल मोहम्मद, सुरेश कुमार, सवाई मीणा, निंबाराम, बालचंद आदि का माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान मगन गरासिया, अशोक गरासिया, देवाराम आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं