कुशलगढ़, एजुकेट संस्था की और से निःशुल्क राशन किट बांटे। @धर्मेन्द्र सोनी बांसवाड़ा/कुशलगढ़। घाटा क्षेत्र की बस्सी पंचायत में ...
कुशलगढ़, एजुकेट संस्था की और से निःशुल्क राशन किट बांटे।
@धर्मेन्द्र सोनी
बांसवाड़ा/कुशलगढ़। घाटा क्षेत्र की बस्सी पंचायत में रविवार को फाउण्डेशन टू एजुकेट ग्लोबल संस्था की और से विधवा, निराश्रित और जरूरतमंद को सूखे राशन के 120 किट वितरण किये गये। इस दौरान सरपंच संगीता देवी, फिल्ड कार्डिनेटर पुंजालाल, मखना भाई, समाजसेवी राकेश वडखिया ने निःशुल्क किट बांटे। वही पंचायत क्षेत्र के खारचिया फलां में जीवणा पिता कालिया के घर खाद्यान्न नही होने की वार्ड प्रभारी रायचंद बारिया की सूचना पर होम क्वारंटाइन प्रभारी भीमजी सुरावत और पीईईओ दुर्गादत भारद्वाज की सूचना पर पंचायत सरपंच संगीता देवी, समाजसेवी राकेश, करणसिंह ने राशन खाद्यान्न उपलब्ध कराया। समय की नजाकत और कोरोना संकट देखते हुए प्रभारी भीमजी सुरावत ने सरपंच बस्सी को पानी के टैंकर नियमित और रोजगार उपलब्ध कराने की बात भी कही।
कोई टिप्पणी नहीं