सिणधरी के बामणी निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव। बाड़मेर। जिले के सिणधरी तहसील के बामणी गांव निवासी एक व्यक्ति नमूने की...
सिणधरी के बामणी निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव।
बाड़मेर। जिले के सिणधरी तहसील के बामणी गांव निवासी एक व्यक्ति नमूने की जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कमलेश चौधरी ने बताया कि यह व्यक्ति चार मई को मुंबई से अपने गांव लौटा था। जहां उसको ए एन एम के माध्यम से होमक्वारेंन टाइन किया गया था। उन्होंने बताया कि इसको 6 मई को श्वास की तकलीफ होने पर बाड़मेर अस्पताल रेफर किया गया। जहां 7 मई को उसका नमूना लिया गया। इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके मुताबिक बामणी गांव में एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम भेजने के साथ सर्वे करवाया जा रहा है। इधर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल मंसुरिया ने बताया कि मरीज को आएशोलेशन पर रखने के साथ सारी सावधानियां बरती जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं