विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या की CBI जांच को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। @अर्जुन दर्जी बाड़मेर/गुड़ामालानी...
विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या की CBI जांच को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
@अर्जुन दर्जी
बाड़मेर/गुड़ामालानी। राजस्थान में चूरू जिले के राजगढ़ थानाअधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच करवाने के लिए बिश्नोई सेवा परिषद व सर्व समाज के लोगों ने आज मुख्यमंत्री के नाम गुड़ामालानी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
बिश्नोई न्याय समिति के सदस्य किसनाराम सियाग ने बताया कि थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई इमानदार कर्मठ जांबाज़ व्यक्ति के धनी थे, उन पर आखिरी ऐसी क्या मजबूरी आ पड़ी, ऐसे दबंग अधिकारी को आत्महत्या का अनुचित कदम उठाना पड़ा, आमजन को इस बात पर संदेह है कि आत्महत्या नहीं होकर सोचा समझा षड्यंत्र है जिसे एक इमानदार जांबाज़ अधिकारी की बलि चढ़ाई गई। आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा करवाई जाए, जिससे उनके परिवार जनों सहित आमजन को न्याय और विष्णु दत्त की आत्मा को शांति मिल सके। इस दौरान गोरखाराम बिश्नोई, घमंडीराम फोजी, जगदीश मांजू, जयराम पंवार, मूलाराम ढाका, जोगेंद्र आचार्य, दिलीप शर्मा, ओमप्रकाश मांजू, मानाराम पुनिया, रामलाल बोला, हिरकनराम सारण, देवीलाल मांजू, अमराराम सेन, सहित मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं