सृष्टि बचायेगी सृष्टि, 15 जून से लगायेगी दो हजार पौधे। बाड़मेर। थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर पिछले दो माह से सृष्टि ...
सृष्टि बचायेगी सृष्टि, 15 जून से लगायेगी दो हजार पौधे।
बाड़मेर। थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर पिछले दो माह से सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं जैन युवा संगठन, बाड़मेर की ओर से संस्थान अध्यक्ष एवं पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन नेतृत्व मे एक घर एक पौधा अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। वहीं आगामी दिनों में संस्थान एक घर एक पौधा अभियान के तहत दो हजार से अधिक पौधे लगायेगी।
संस्थान सचिव रेणुका सोनी ने बताया कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण के प्रति जन-जागृति लाने को लेकर कई कार्यक्रमों के साथ-साथ संस्थान के अध्यक्ष और धरातल पर पौधारोपण का कार्य कर रहे मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में दो हजार से अधिक पौधे लगाएं जायेंगें।
संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि 15 जून से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से सघन पौधारोपण किया जायेगा। अमन ने कहा कि संस्थान अभियान के तहत पौधारोपण के प्रति जन-जागरण अभियान भी चलायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं