चयनित दुकानों पर गेहूं एवं चने का वितरण 17 जून तक। बाडमेर। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत खाद्य सुरक्षा सूची से वंचित प्रवासी एवं ...
बाडमेर। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत खाद्य सुरक्षा सूची से वंचित प्रवासी एवं विशेष श्रेणी के परिवारों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 17 जून तक किया जाएगा। कोई भी पंजीकृत व्यक्ति पोर्टिलिटी लागू होने से किसी भी चयनित दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकता है।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि आत्म निर्भर योजना के तहत वितरण किए जाने वाले गेहूं एवं चने की चयनित उचित मूल्य की दुकानों पर आपूर्ति की गई है। उन्होंने बताया कि केवल चयनित उचित मूल्य की दुकानों से गेहूं एवं चने का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इसलिए ऎसे पंजीकृत परिवार 17 जून से पहले खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है। उनके मुताबिक इस दौरान दुकानों पर अनावश्यक भीड़ नहीं करें। साथ ही खाद्यान्न वितरण के समय भी सामाजिक दूरी बनाए रखें।
कोई टिप्पणी नहीं