कोविड-19 को देखते हुए दूकानों का किराया माफ किया। @गणेश जैन जैसलमेर/फलसुण्ड। क़स्बे में बाड़मेर रोड़ पर स्थित मोहन मार्केट के मा...
कोविड-19 को देखते हुए दूकानों का किराया माफ किया।
@गणेश जैन
जैसलमेर/फलसुण्ड। क़स्बे में बाड़मेर रोड़ पर स्थित मोहन मार्केट के मालिक मोहन राम ने सराहनीय पहल करते हुए मार्केट में किराए पर दी हुई दुकानों का दो माह का किराया माफ करने की घोषणा की हैं। इस मार्केट में 24 दुकानें है। सम्पूर्ण किराया माफ करने की स्वैच्छा से घोषणा की है। इस सराहनीय पहल से सभी भामाशाह एवं दानदाताओं से ऐसी अपेक्षा है की इस संकट में गरीबों एवं किरायेदारों का सहयोंग करें। संकट की इस घड़ी में व्यापारियों को आर्थिक रुप से संबल देने कि दिशा में उठाया गया इनका यह कदम फलसूंण्ड के सभी दुकान मालिकों के लिए उदाहरण पेश करता हैं। इस अवसर पर दुकानदारों ने खुशी जाहिर कर मेघवाल समाज के मोहनलाल के निर्णय का स्वागत कर माला पहना कर आभार जताया। इस दौरान भाजपा नेता भंवरा राम मेघवाल, चांदनी मेगासर, कांग्रेस नेता शिवलाल मेघवाल नेतासर, गणेश जैन, कैलाश, मुकेश सोनी, गणेश सोनी, सुभाष राठी, राहुल जैन, शेरू खान, बूटा राम मास्टर नेतासर, ओम मास्टर, मदन लाल कुमावत, रमजान चाचा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं