बाड़मेर पीएचईडी कार्यालय में कोविड-19 जागरूकता पोस्टर और हैंड सेनेटाइजर सिस्टम लगाया। बाड़मेर। के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभा...
बाड़मेर पीएचईडी कार्यालय में कोविड-19 जागरूकता पोस्टर और हैंड सेनेटाइजर सिस्टम लगाया।
बाड़मेर। के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर जागरूकता अभियान का शुंभारम्भ किया गया। विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के साथ बाड़मेर नगर खण्ड समेत विभिन्न खण्ड कार्यालय में कोविड-19 को लेकर जनजागरूकता पोस्टरों को लगाया गया। साथ ही अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आने वाले लोगो को कार्यालय प्रवेश से पूर्व हाथों को सेनेटाइज करके प्रवेश के लिए हैंड सेनेटाइजर सिस्टम लगाया गया। इससे कार्यालय में आने वाले लोगो को अपने हाथों को सेनेटाइज करने की सुविधा सहजता से मुहैया होगी। साथ ही सोमवार को इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आयोजित हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों की पालना को लेकर अधीक्षण अभियंता जेपी शर्मा ने सभी खण्ड कार्यालयों को निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में मेडिकल एडवाइजरी औऱ सोशल डिस्टेंस के साथ कार्यालय कार्मिकों को शपथ दिलाई गई। कोविड-19 के हालातों में सभी को मास्क पहनने, नियमित हाथ धोने व सेनिटाइजर, साबून का नियमित उपयोग करने, कोरोना रोकथाम के लिए जारी सरकार की एडवाइजरी की पालना करने, आमजन में जन जागरूकता लाने व सोशल डिस्टेंस की पालना करने की शपथ दिलवाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं