देश में 2024 तक हर घर में नल से पहुंचाएंगे जल: शेखावत @रामप्रसाद सैन जोधपुर। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद...
देश में 2024 तक हर घर में नल से पहुंचाएंगे जल: शेखावत
@रामप्रसाद सैन
जोधपुर। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पिछले एक साल में ऐसा निर्णय लिए, जिनके विषय में कोई सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने कहा कि जहां दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है, वहीं हमने उसे अवसर में बदलने का संकल्प लिया है।
भाजपा के संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि फलोदी में सोमवार को पत्रकारों को मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियां बताते हुए शेखावत ने कहा कि हम सामान्य तौर पर मानते हैं कि 25 साल में एक पीढ़ी बदलती है। हमारी 25-30 पीढ़ियां राम मंदिर के इंतजार में निकल गईं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम राम मंदिर देख पाएंगे। मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक नहीं है। मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों को इससे मुक्ति दिलाने का काम किया। अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में देश के कानून नहीं चलते थे। कहते थे कि इस हटाया तो खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन एक गोली चलाए बिना इसे हटाया गया। अनेक ऐसे फैसले हैं, जो एक साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने लिए हैं। यही कारण है कि देश का जो सम्मान दुनिया में पांच साल में बढ़ा था, वो पिछले एक साल में कई और गुना बढ़ गया है। ये आपके विश्वास और परिश्रम के कारण ही संभव हुआ है।
कठोर निर्णयों ने रोकी कोरोना की रफ्तार
शेखावत ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में पत्रकार मित्रों ने पूछा कि लॉकडाउन तो लगा लिया, लेकिन केस तो बढ़ रहे हैं। तब मैंने कहा था कि लॉकडाउन बीमारी को समाप्त करने के लिए नहीं है। हमारी लड़ाई बीमारी की गति और हमारी तैयारी की रफ्तार के बीच में है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कठोर निर्णय लिए गए और कठोरता के साथ उन्हें लागू कराया गया, उसी का परिणाम है कि हम कोरोना की रफ्तार को रोकने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि आज देश में कोरोना की 800 टेस्टिंग सुविधाएं हैं। जहां शुरुआत में एक दिन में 40 कोरोना टेस्ट होते थे, वहीं अब ये डेढ़ लाख टेस्ट हो रहे हैं। 200 इंडस्ट्री 5 लाख पीपीई कीट रोज बना रही हैं। हम पीपीई कीट और मास्क निर्यात करने की स्थिति में आ गए हैं।
घर-घर पहुंचेगा नल से जल
शेखावत ने कहा कि देश के प्रत्येक घर तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। राज्यों सरकारों ने जो जानकारी दी, उसके अनुसार देश में 18 करोड़ ग्रामीण आवास हैं। आजादी के बाद से या फिर अंग्रेजों के समय से, आज तक केवल 16 प्रतिशत घरों तक पीने का पानी नल से पहुंच सका है। शेष 84 प्रतिशत घरों की महिलाएं आज भी परिवार की प्यास बुझाने के लिए सिर पर मटका लेकर कहीं सौ मीटर, कहीं 500 मीटर तो कही कई किलोमीटर तक पैदल जाती हैं। हम 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं